विदिशा

जन सुनवाई में पत्नी के युवक साथ पहुंच युवक, पेट्रोल उड़ेला, आत्मदाह की कोशिश: बोला- शोरूम संचालक ने नहीं दिए बाइक के कागज

विदिशा डेस्क :

विदिशा में मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। युवक मंगलवारक को जन सुनवाई में पहुंचा था। इस उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलने लगा। वह खुद को आग के हवाले करता इससे पहले मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे पकड़कर बोतल छुड़ा ली। इस दौरान युवक कहता रहा कि मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। अब जीना नहीं चाहता।

पत्नी के साथ पहुंचा, अधिकारियों से की बात

विदिशा में मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में रायपुरा बस्ती का रहने वाल अंतराम जाटव भी पहुंचा। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। इस दौरान उसने पहले अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई। साथ ही कहा कि मैं बहुत परेशान हो गया हूं, मुझे न्याय दिलाए। अधिकारी उसकी शिकायत पर जल्द सुनवाई का आश्वासन दे ही रहे थे तभी उसने अचानक से पेट्रोल की बोतल निकाल ली। जिसे वह तेजी से अपने ऊपर उड़ेलने लगा। यह देख जनसुनवाई में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही वह खुद का आग लगाने वाला था। पास में मौजूद अधिकारियों उसे पकड़ लिया और उसके पास से पेट्रोल की बोतल छीन ली।

शोरूम संचालक ने नहीं दिए बाइक के कागजात

अंतराम ने बताया कि मैंने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक बाइक खरीदी थी। शोरूम संचालक ने रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं दिए। जब भी मैं मांगने जाता तो वह बहाने बना देता है। जब परेशान होकर मैं शिकायत करने सिविल लाइन थाने पहुंचा तो वहां भी मेरी कोई फरियाद नहीं सुनी गई। एफआईआर तक नहीं लिखी गई। इस वजह से आज जनसुनवाई में आवेदन देने आया था। इस दौरान मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। मेरी समस्या का समाधान नहीं निकला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इस पर साहब ने कहा कि जाओ कर लो आत्महत्या और वे मुझे चांटा मारने खड़े हो गए। इससे पहले मैंने थाने में भी शिकायत की थी। फिर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई तो टीआई साहब ने बुलाकर गालियां दी।

वाहन सुधारने को लेकर चल रहा मामला: थाना प्रभारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने रविंद्र प्रजापति शोरूम संचालक से वाहन खरीदा था। बैटरी सही ना होने के बाद उसे सुधारने को लेकर उपभोक्ता फोरम में मामला चल रहा है। ऐसे में पुलिस के पास सहयोग के अलावा कुछ भी करने की स्थिति नहीं है। सीएम हेल्पलाइन लगाई थी उसी के निराकरण के लिए दोनों पक्षों को कल बुलाया गया था। युवक को समझाइश दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!