तीन अपराधियों को किया जिला बदर: विदिशा कलेक्टर की कार्रवाई

विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तहत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को तीन अपराधियों को जिलाबदर किया है।
इन आदतन अपराधियों द्वारा लोगों से मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, हत्या, अडीबाजी करना, बलवा जैसे अपराध करके आम जनता को परेशान किया जा रहा था। जिससे माहौल खराब हो रहा था। इस कारण पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के प्रतिवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर उमा शंकर भार्गव ने सिरोंज के खामखेड़ा के 34 वर्षीय रमेश पुत्र बुन्देल सिंह यादव, सिरोंज के खामखेड़ा के 24 वर्षीय गोलू पिता राम सिंह यादव, उनारसीकलां थाने के अंतर्गत आने वाले चांदबड के 30 वर्षीय दुर्गेश पुत्र तोफान सिंह पाल के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्रवाई का आदेश जारी किया है। इन तीनों को एक-एक साल के लिए जिला बदर किया है।
इस निर्धारित अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से निष्कासित किये गए हैं। हिदायत दी गई कि इस बीच वह जिले में दिखे तो कार्रवाई की जाएगी।