इंदौर

दिग्गी राजा के छोटे भाई बोले-मैं सिंधिया को मिस करता हूं: लक्ष्मण सिंह ने कहा-BJP के सैकड़ों नेता आना चाहते हैं, सिंधिया समर्थक भी संपर्क में

इंदौर डेस्क :

कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल और द केरला स्टोरी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस हमलावर है। इस बीच, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को इंदौर में थे। यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा- मैं सिंधिया को मिस करता हूं, क्योंकि सिंधिया जी से कांग्रेस को लाभ था, उनका एक पोटेंशियल है। वो बड़े अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। कई सिंधिया समर्थक भी संपर्क में हैं।

बीजेपी में गए 90% नेता चुनाव हारेंगे

सिंधिया को लेकर पूछे सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में आने पर ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस को फायदा मिला है। सिंधिया नहीं हारेंगे, क्योंकि वे चुनाव नहीं लड़ रहे। उनके लोग जनता के बीच जा रहे हैं। उनकी दुर्दशा क्या हो रही है, ये सब देख रहे हैं।

ग्वालियर-चंबल में बीजेपी की ज्यादा सीटें नहीं आने वाली। अधिकतर जो इनके लोग बीजेपी में गए हैं, 90% लोग हारेंगे। सभी का जनाधार खिसका है। चुनाव के बाद सिंधिया को गलती का एहसास होगा। ​​​​​लक्ष्मण सिंह आगे कहते हैं कि मैंने सिंधिया परिवार को कभी गद्दार नहीं कहा। जो हो गया, हो गया, हम आगे की सोचें।

बजरंग दल एंटी नेशनल नहीं

बजरंग दल को लेकर हो रही सियासत पर लक्ष्मण सिंह ने कहा- मेरे ख्याल से ऐसी जरूरत नहीं है कि बजरंग दल को प्रतिबंधित किया जाए। ये एंटी नेशनल मूवमेंट नहीं है। उनकी दो-तीन बातें होती हैं। हिंसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके लिए पुलिस है, लेकिन किसी भी संस्था को, जो एंटी नेशनल नहीं है। अगर कोई एंटी नेशनल है, तो उसे बैन कीजिए। उसे जेल में डालिए। उसके लिए एनआईए यदि कहता है कि बजरंग दल को बैन कीजिए, तो करिए। जब एनआईए नहीं कह रहा और इनका मुझे कुछ ऐसा एंटी नेशनल नहीं दिखता।

केरला में धर्म परिवर्तन की घटनाएं होती हैं

द केरला स्टोरी फिल्म पर लक्ष्मण सिंह ने कहा- मैंने केरला में चाय की कंपनी में 1975 में नौकरी की है। वहां एक जगह है वांडिबेरियार, बेरियार सेंचुरी है। तब हम ये सब चीजें सुनते थे। वहां कई ऐसे परिवार हैं जो उसके शिकार हुए हैं। ये नई बात नहीं हैं। मैंने फिल्म नहीं देखी, इसलिए मुझे नहीं मालूम कि उसमें क्या दिखाया है, लेकिन ये वहां होता है, ये गलत है। इस तरह की घटनाएं केरला में होती हैं। मेरे ख्याल से इनपर नियंत्रण होना चाहिए।

कांग्रेस की आइडियोलॉजी नहीं- पवैया

लक्ष्मण सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने कहा- कांग्रेस की कोई आइडियोलॉजी नहीं है। कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। कांग्रेस इस तरह के फैसले और अनर्गल बातें करती है, जो दिशाहीन है। किसी नेता के समझ में तो आया, ये अच्छी बात है।

कूनों में चीतों की मौत पर लक्ष्मण सिंह ने कहा

कूनों में चीतों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें दो तीन बातें है, जो विशेषज्ञों ने भी कही हैं। एक तो ये कि आपको एक साथ 20 चीते नहीं लाना थे। धीरे-धीरे फेज में लाना था। चीतों को लाने में जल्दबाजी कर दी। चीता ऐसा जानवर है, जो दौड़कर शिकार करता है। उन्हें दौड़ने के लिए जगह चाहिए, उसका भोजन तब पचता है, जब वह दौड़ता है। उसे लाकर बाड़े में रख दो, तो वह बीमार पड़ता है। इसमें दो चीतों की मौत हो गई। एक की आपस में लड़कर मौत हो गई। लड़ रहे हैं, क्योंकि जगह नहीं है। सागर में नौरादेही, मंदसौर में गांधी सागर है। एक राघवगढ़ का प्रस्तावित है। इनमें चीतों को छोड़ा जाए। इनके भोजन को वहीं ब्रीड कीजिए। कूनों में डियर ब्रीडिंग सेंटर बनवाएं। लॉयन भी लाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!