इंदौर

इंदौर में पानी से भरे गड्‌ढों में बैठकर महिलाओं का प्रदर्शन: थाली और बर्तन बजाकर निगम को जगाने का प्रयास, सड़क नहीं यमलोक रोड है

इंदौर डेस्क :

इस बारिश में कई क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब कर दी है। वार्ड 45 के अटल द्वार से लेकर जंजीरवाला चौराहा की सड़क पर अधिकांश में काफी गड्‌ढे हैं। इसमें पानी जमा होने से गंदगी तो है ही दुर्घटनाएं भी हो रही है। इसे मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षद सोनिला मरमट के नेतृत्व में महिलाओं ने गड्‌डों में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने थाली बजाकर निगम को जगाने का का प्रयास किया। आरोप लगाया कांग्रेस पार्षद का वार्ड होने के कारण अनदेखी की जा रही है।

उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। हालात ये हैं कि गंदे पानी से भरे गड्ढों के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। जर्जर सड़क की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यह सड़क नहीं बल्कि यमलोक सड़क है।

प्रदर्शन के बीच नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कल तक सड़क सुधारने का वादा कर गड्डे में बैठी महिलाओं को किसी तरह मनाया। वार्ड पार्षद सोनिला मिमरोट ने कहा कि कांग्रेस की पार्षद होने के कारण नगर निगम द्वारा सड़क बनाने में उपेक्षा की जा रही है। यह हमारा नहीं नागरिकों का मामला है। मौके पर पहुंचे नगर निगम के इंजीनियर डीआर लोधी ने बताया कि 24 मीटर चौड़ी रोड स्वीकृत हो चुकी है। बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भर गया है। पूर्व में भी सड़क को कई बार ठीक कराया गया, लेकिन बारिश के कारण स्थिति खराब हो जाती है। मंगलवार तक इस सड़क के गड्ढों को भरकर समतलीकरण किया जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण काम जल्द शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!