मध्यप्रदेश

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार: आरोपी ने फोन पे से ₹ 40हजार भेजकर दी थी सुपारी, प्रेस क्लब ने पुलिस का माना आभार

न्यूज़ डेस्क :

चौरई निवासी पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका मास्टर माइंड चौरई का चावल माफिया निकला, जिसने 40 हजार में पत्रकार को ठिकाने लगाने का सौदा किया था।एसपी मनीष खत्री ने इस संबंध में कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया।

पत्रकार पर जानलेवा हमला करवाने वाले राइस मिल संचालक का नाम शुभम खंडेलवाल है, जो चौरई मंडी के बड़े व्यापारी सुनील खंडेलवाल का पुत्र है। आरोपी शुभम के एक करोड़ रूपए होल्ड थे, जो वह सैटिंग से निकलवा रहा था। वो 25 लाख रूपए निकलवा भी चुका था। खबर है कि राइस मिल के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ियां चावल माफिया ने की है।

सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल को लगा कि उसकी धोखाधड़ी की खबर प्रकाशित हो गई तो सरकारी खजाने में रूकी हुई राशि 75 लाख रुपए नहीं मिलेगी। इस पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने छिंदवाड़ा निवासी नाजिल खान से फोन से बातचीत कर 40 हजार में पत्रकार पर हमला करने की सुपारी दी थी इसके बाद बदमाशों ने ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला कर दिया।

इन आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखाना तारा कालोनी छिंदवाड़ा। मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तुफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डॉक्टर के पीछे छिंदवाड़ा। नाजिल खान पिता आदिल खान उम्म्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा, शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल पिता सुनील खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 मेन रोड चौरई थाना चौरई शामिल हैं। मामले में जिसान खान निवासी छिंदवाडा फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं।

इस टीम ने पकड़े आरोपी

इस प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक जीएस उइके थाना प्रभारी चौरई, उपनिरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी बिछुआ, तरूण मरकाम थाना दमुआ, अविनाश पारधी थाना उमरेठ, महेन्द्र शाक्य चौकी प्रभारी धरमटेकरी, मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव, कार्य. सउनि. ब्रजेश रघुवंशी थाना कोतवाली, प्रआर शिवकरण पांडेय चौकी उमरानाला, आरक्षक सतीष बघेल, योगेश मालवी, सूर्योदय बघेल थाना चौरई, रविन्द्र ठाकुर, गजेंद्र मरापे थाना देहात, विकास बैस थाना कोतवाली, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह साइबर सेल छिंदवाड़ा की विशेष भूमिका रही।

प्रेस क्लब छिंदवाड़ा ने शॉल श्रीफल से एसपी और पुलिस टीम का किया सम्मान

पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लगातार दिन रात एक करने वाली पुलिस टीम के प्रति पत्रकारों ने आभार जताया।प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह का आभार स्वरूप शॉल श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी और पूरी पुलिस टीम का आभार माना। इस मौके पर प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सचिन पांडे, सचिव गिरीश लालवानी, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, नीरज चौहान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सहसचिव अफाक हुसैन, सावन पाल सहित सभी पदाधिकरी एवं सदस्य मौजूद रहे।

पीड़ित से मिले एसपी-एएसपी और वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के सदस्य

प्रेस कांफ्रेंस के बाद एसपी मनीष खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार सुधीर दुबे, रत्नेश जैन, अजय द्विवेदी, अमित द्विवेदी के साथ क्लेरिस अस्पताल पहुंचे और पत्रकार ललित डेहरिया से मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!