विदिशा

जलकर वृद्वि को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: विधायक ने नपा अध्यक्ष का बताया तुगलकी फरमान

विदिशा डेस्क :

विदिशा में नगरपालिका द्वारा जलकर बढ़ाए जाने की कवायद की जा रही है। इसी को लेकर विधायक शशांक भार्गव ने इसका विरोध करते हुए उन्होंने कांग्रेसी पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

विदिशा में नगर पालिका द्वारा लोगो से जलकर 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए वसूलने की तैयारी की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक शशांक भार्गव ने इस पर विरोध किया और उन्होंने कांग्रेसी पदाधिकारियों पार्षदों के साथ मिलकर कलेक्टर को जल कर वृद्वि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि जानकारी मिली थी कि नगरपालिका द्वारा जलकर में दुगनी वृद्वि की गई है। जबकि नियमानुसार जलकर वृद्धि 15 फीसदी तक की जा सकती है। उसको दोगुना नहीं किया जा सकता, नगरपालिका अध्यक्ष का तुगलकी फरमान जारी करते हुए जलकर में वृद्वि की गई है, इसी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर से भी हस्तक्षेप करने की बात कही। हालांकि जब कलेक्टर के सामने बात रखी गई तो उन्होंने नपा द्वारा जलकर वृद्धि को वापस लेने की जानकारी से अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!