टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट : विजेता टीम को मिलेंगे 1.50 लाख का ईनाम, 11 तारीख को फाइनल होगा

सिरोंज डेस्क :
30 नवम्बर 2022 से 11 दिसंबर 2022 तक माधव ग्रुप ने माधव ट्रॉफी 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। यह टूर्नामेंट सिरोंज में चल रहा है। टूर्नामेंट में सिरोंज के आसपास की टीमों के अलावा इलाहाबाद, ललितपुर ( उत्तर प्रदेश) भोपाल, गुना, बीना, रामगढ़, अशोकनगर, सतना, जबलपुर की टीमों सहित 32 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
जकारिया11 सिरोंज, सिरोंज 11, अशोकनगर, बीना, सागर, भोपाल, गुना और ललितपुर की टीमें क्वार्टर फाइनल राउंड तक पहुंच गई हैं। आज 4 टीमों के बीच क्वाटर फाइनल राउंड और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। अगला सेमीफाइनल फाइनल 10 तारीख को खेला जाएगा। 11 तारीख को फाइनल होगा, जिसमें आज गुरुवार और 10 तारीख को जीतने वाली टीम खेलेगी।
टूर्नामेंट में ये मिलेगा इनाम
टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 1 लाख 50 हजार राम मोहन पाराशर लटेरी, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार बिल्डर ताहिर मंसूरी व तृतीय पुरस्कार 21,111 श्रवण देंगे। मैन ऑफ द सीरीज एक साइकिल सोहेल साइकिल और मैन ऑफ द मैच फाइनल एक मोबाइल जो जकारिया मोबाइल देंगे।