इंदौर डेस्क :
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने से इंजीनियर की मौत हो गई। कॉलेज की वर्षों पुरानी लाइब्रेरी के शेड को बदलने का काम कॉलेज प्रबंधन ने ठेके पर दे रखा था। मनीष झरने ने यह काम ठेके पर लिया था। वह खुद इंजीनियर भी था।
मौके पर पहुंचे प्राचार्य
घटना मंगलवार शाम की है। इंजीनियर तीसरी मंजिल पर खड़ा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो कॉलेज स्टाफ को सूचना दी। मनीष को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्राचार्य सुरेश सिलावट ने बताया कि तीसरी मंजिल से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी।
सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
मनीष जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे, वहां सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे। गिरने वाले इंजीनियर ने सुरक्षा हेलमेट भी नहीं पहनी थी। न ही तीसरी मंजिल पर सुरक्षा जाली लगी थी। मामले में भंवरकुआं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।