विदिशा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 80 करोड़ 97 लाख 21 हजार लागत के निर्माण कार्यो का का किया लोकार्पण, शिलान्यास

विदिशा डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार को विदिशा की नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में 80 करोड़ 97 लाख 21 हजार की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया है। 

मुख्यमंत्री चौहान ने 29 करोड 56 लाख 94 हजार की लागत से पूर्ण कराए गए आठ निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया है जबकि 51 करोड़ 40 लाख 27 हजार की लागत से पूर्ण कराए जाने वाले दस निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी कार्यक्रम में किया है।
मुख्यमंत्री ने विदिशा जिले में जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है उनमें 386.40 लाख रुपये की राशि से 100 सीटर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण के अलावा 385.37 लाख रुपये की राशि से विदिशा में 100 सीटर उत्कृष्ट बालक छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण, 563 लाख रुपये की राशि से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन शमशाबाद के स्थान पर संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नगरीय तहसील विदिशा का लोकार्पण, 280 लाख रुपए की राशि से रूसा चरण-2 कंपोनेंट-6 के अंतर्गत महाविद्यालयों के उन्नयन कार्य मल्टीपरपज हॉल एवं क्लासरूम का निर्माण कार्य विदिशा (4 क्लासरूम द्वितीय तल पर) का लोकार्पण, 102.37 लाख रूपए की राशि से राज्य मद अंतर्गत सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास भवन विदिशा का लोकार्पण, 146.80 लाख रुपए की राशि से विदिशा जिले के अटारीखेजड़ा में राज्य मद अंतर्गत बालिका छात्रावास भवन का निर्माण का लोकार्पण, 100 लाख रुपए की राशि से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन अटारी खेजड़ा का लोकार्पण तथा 993 लाख रुपए की राशि से शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में विस्तारीकरण, उन्नयन एवं बैरियर फ्री निर्माण कार्य शामिल है।
वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास किया है उनमें 750 लाख रुपए की राशि से जिला चिकित्सालय विदिशा में 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण, 404 लाख रुपए की राशि से विदिशा जिले में 50 सीटर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य, 242 लाख रुपए की राशि से ग्राम धतूरिया में 33ध्11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, 469.75 लाख रुपए की राशि से इकोदिया से खजूरिया खेजड़ा कटरुआ, धतुरिया, खजूरी करोली से गुलाबगंज मार्ग लंबाई 11.86 किलोमीटर एवं डाबर पहुंच मार्ग लंबाई 2.15 किलोमीटर का भूमिपूजन, 523.75 लाख रुपए की राशि से ठर्र निठर्री भदौरा तिलक मुण्डरा अहमदपुर मार्ग लंबाई 11.20 किलोमीटर एवं अहमदपुर सूरोद सांगई सागोनिया सांचेत मार्ग लंबाई 10.40 किलोमीटर का भूमि पूजन, 724.05 लाख रुपए की राशि से विदिशा टीला खेड़ी गुरारिया पठारी हवेली धनोरा देवराजपुर खरबई मार्ग लंबाई 16.80 किलोमीटर का भूमि पूजन, 556.33 लाख रुपए की राशि से बागरी जम्बार छीरखेड़ा मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर गुरारिया पहुंच मार्ग लंबाई एक किमी. छीरखेड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर एवं पैरवारा पहुंच मार्ग लंबाई 1.80 किलोमीटर का भूमि पूजन, 513.58 लाख रुपए की राशि से विदिशा एन एच 86 रंगई से सुआखेड़ी सौंठिया मार्ग लंबाई 3.95 किलोमीटर का भूमि पूजन, 572.23 लाख रुपए की राशि से सुमेर हथियाखेड़ी अटारीखेजड़ा मार्ग लंबाई 4.5 किलोमीटर एवं पांझ पहुंच मार्ग लंबाई 3.80 किलोमीटर का भूमि पूजन तथा 384.58 लाख रुपए की राशि से झिरनिया अण्डिया सौंथर मार्ग लंबाई 2.61 किलोमीटर एवं कांकरखेड़ी बरखेड़ा बनिया खेड़ी अहमदपुर मार्ग लंबाई 1.89 किलोमीटर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!