रायपुर

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 : बच्चे ही नही बल्कि बड़े एवं बुजुर्ग भी शामिल होकर ले रहे खेल का आनंद

रायपुर डेस्क :

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन पूरे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है I जो कि छत्तीसगढ़ सरकार की एक सराहनीय पहल है I आज के इस आधुनिक परिवेश में जहां लोग अपने पारंपरिक खेलो को भूलते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर पारंपरिक खेलों को अग्रणी रूप से शामिल करते हुए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है इसी क्रम में जिला बेमेतरा में कलेक्टर बेमेतरा श्री जितेंद्र शुक्ला एवं  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना कमलेश मंडावी  के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 6 से 11 अक्टूबर 2022 तक खेलों का आयोजन किया जा रहा है जनपद पंचायत साजा क्षेत्र में जनपद पंचायत साजा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती क्रांति ध्रुव एवं अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्राम पंचायत द्वारा  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है I क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को 13 जोन में विभाजित कर खेलों को व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जा रहा है I प्रत्येक जोन में लगभग  8-8 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है एवं खेल के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शिक्षा विभाग से खेल के एक्सपर्ट शिक्षकों को खेल के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है I साथ ही साथ विकास खंड के प्रत्येक जोन के लिए जोन प्रभारियों की नियुक्ति कर खेलों के आयोजन की निगरानी की जा रही है I छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मुख्य रूप से फुगड़ी, रस्साकशी, गिल्ली डंडा, पिटठुल, शंखली, लंगडी दौड़, खो- खो, बाटी, बिल्लस गेंडी दौड़, भंवरा, लंबी कूद आदि पारंपरिक खेलों को बड़े ही चाव से खेला जा रहा है I इन खेलों में ना केवल बच्चे बल्कि बड़े लोग एवं बुजुर्ग लोग भी शामिल होकर खेल का आनंद ले रहे हैं खेल का आयोजन तीन अलग-अलग उम्र अनुसार कैटिगराइज कर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कराया जा रहा है I ग्राम पंचायत स्तर से विजेताओं का जोन स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर,जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों द्वारा खेल आगे बढ़ाया जाएगा एवं विजेता खिलाड़ियों को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!