गुरु पूर्णिमा पर होगी चरण पादुकाओ की पूजा: सदगुरु परिवार सहित मुंबई, राजकोट गुजरात से भी गुरु भाई बहन होंगे शामिल

आनंदपुर डेस्क :
रविवार के दिन गुरु पूर्णिमा का महापर्व पूरे देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
इसी तरह सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामदास हनुमान मंदिर के गुरु मंदिर में भी शांतिपूर्ण माहौल में सुबह 8:30 बजें गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की जाएगी।
श्री रामदास हनुमान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रवि उपाध्याय ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के महापर्व पर सदगुरु परिवार के गुरु भाई बहन जो कि मुंबई राजकोट गुजरात से पधार कर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में पधारे हैं के द्वारा बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना कर भगवान का अभिषेक किया जाएगा इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। सभी गुरु भाई बहनों द्वारा गुरुदेव से प्रार्थना की जाएगी की सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट सहित सभी क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे।
गुरु पूर्णिमा महापर्व पर समस्त सद्गुरु परिवार सद्गुरु परिवार के सभी गुरु भाई बहनों के द्वारा गुरुदेव की चरण पादुका पूजन के अवसर पर सद्गुरु संस्कृत विद्यापीठ के समस्त विद्यार्थी गण भी उपस्थित रहेंगे।