इंदौर

बुंदेलखंड को मिली 2202 करोड़ की सौगात , केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार

इंदौर डेस्क :

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में किये गये सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बुंदेलखंड अंचल को बड़ी सौगात मिली है, जो भूतो न भविष्यति है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मध्यप्रदेश की सड़को और अधो-संरचना विकास को लेकर जो भी अनुरोध किया, उससे कई गुना ज्यादा बुंदेलखंड अंचल को मिला है।मंत्री भार्गव ने कहा कि सेतु बंधन योजना में सागर जिले में रहली-जबलपुर मार्ग के नोरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर 20 किलोमीटर का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रूपए है, उसे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्वीकृत किया है।

साथ ही सागर जिले के सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की लागत एवं सागर के सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग में मकरोनिया चौराहे पर 32 करोड़ 50 लाख का फ्लॉय ओवर, सागर के पीली कोठी से नगर निगम ऑफिस मार्ग पर 20 करोड़ 75 लाख का फ्लॉय ओवर स्वीकृत हुआ है। साथ ही छतरपुर के आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक (दोनों तरफ़) 90 करोड़ से फ्लॉय ओवर निर्माण, सागर जिले के लेवल क्रासिंग क्रमांक 23 राहतगढ़ रेलवे ओवर पर लगभग 20 करोड़ की लागत से भगवानगंज तरफ तीसरी भुजा का निर्माण स्वीकृत हुआ है।मंत्री भार्गव ने बुंदेलखंड अंचल को मिली विकास सौगातों के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!