भोपाल

ब्रेकिंग न्यूज़: महाकाल मंदिर में घुसा पानी, उज्जैन के सभी स्कूलों में अवकाश

हरदा में अजनाल उफनी

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उज्जैन में शिप्रा और गंभीर नदियां उफना गई हैं। शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में पानी भर गया। शयन आरती के दौरान मंदिर में पानी झरने की तरह बहा। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट पर उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में आज अवकाश घोषित कर दिया।

गंभीर बांध के गेट नंबर-3 को 50 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। हरदा में अजनाल नदी उफनाने से खंडवा स्टेट हाईवे बंद हो गया। 8 घंटे बाद पुल से पानी उतरने पर हाईवे पर ट्रैफिक शुरू हुआ। हरदा शहर के जत्रा पड़ाव इलाके में घरों में पानी भर गया। भोपाल में भी रात में तेज पानी गिरा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। इस कारण दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून

खराब मौसम के कारण शुक्रवार रात दिल्ली – भोपाल की इंडिगो फ्लाइट इंदौर डायवर्ट करनी पड़ी। इस फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल आ रहे थे। वे दिल्ली से शाम 7.40 बजे इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इंदौर पहुंचने पर बाय रोड भोपाल आए।

उज्जैन में सबसे ज्यादा बारिश

उज्जैन 2.55 (बारिश इंच में)
खंडवा 2.48
नर्मदापुरम 2.22
सिवनी 2.14
बैतूल 2.10
भोपाल 1.67
नरसिंहपुर 1.57
धार 1.19
खरगोन 1.19
रतलाम 1.06
छिंदवाड़ा 0.83
मलाजखंड 0.72
इंदौर 0.57
जबलपुर 0.50
रायसेन 0.25
पचमढ़ी 0.24
मंडला 0.12
उमरिया 0.11
सागर 0.007

(आंकड़े शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक की बारिश के)

MP में अब तक 13% बारिश ज्यादा

IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 1 जून से अब तक कोटे से 13% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4% अधिक हुई है। वहीं, पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 22% अधिक बारिश हो चुकी है। सिवनी में सबसे ज्यादा 25 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम सतना में 8 इंच से कम बारिश दर्ज की गई है।

  • इन जिलों में 16 से 25 इंच बारिश: सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा।
  • इन जिलों में 16 इंच से कम बारिश: सतना, ग्वालियर, खरगोन, मुरैना, मंदसौर, झाबुआ, धार, दतिया, बड़वानी, अशोकनगर, अलीराजपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और छतरपुर।

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • 9 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश: सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर-मालवा।
  • 4 जिलों में भारी बारिश: भोपाल, रायसेन, राजगढ़ और छिंदवाड़ा। इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
  • 39 जिलों में हल्की बारिश: विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: भारी बारिश का अलर्ट है। जिले में भी तेज बारिश हो सकती है।
  • इंदौर: भारी बारिश हो सकती है। जिले के सांवेर, सोनकच्छ, हातोद, महू में भी बारिश होने के आसार हैं।
  • ग्वालियर: हल्की बारिश होने का अनुमान है। संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
  • जबलपुर: हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना है।
  • उज्जैन: भारी बारिश होने का अलर्ट है। जिले में 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!