मध्यप्रदेश
BREAKING NEWS- निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी: एक मजदूर का शव निकाला, 5 दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर डेस्क :
इंदौर के पास महू के चोरल गांव में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। मलबे में 6 मजदूर दब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता लगा। उन्होंने सिमरोल पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल, तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से मलबा हटाकर एक मजदूर का शव निकाल लिया गया है।
मौके पर मौजूद पटवारी प्रकाश सोनी ने बताया कि खसरे पर फार्म हाउस मालिक का नाम ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला दर्ज है।

इंदौर के रहने वाले हैं मजदूर
यहां काम करने वाले सभी मजदूर भी इंदौर के रहने वाले हैं। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत लोहे के एंगल पर डाली गई थी, जो उसका भार नहीं सह सके।




