
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलाखेड़ा में एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आनंदपुर थाने से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गोलाखेड़ा में रात लगभग 8:15 बजें एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना की सूचना लगते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और जांच पड़ताल कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।

और देर रात लगभग 11:30 बजें नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए लटेरी अस्पताल भेज दिया गया था। लटेरी में महिला डॉक्टर न होने के कारण शुक्रवार दोपहर 1:00 बजें बासौदा रिफर किया गया है क्योंकि सिरोंज में भी जो महिला डॉक्टर है वह भी इस समय छुट्टी में चल रही है।

भाभी के अलावा कोई नहीं था घर पर।
जिस समय नाबालिक लड़की ने फांसी लगाकर फांसी लगे उसे समय घर पर उसकी भाभी के अलावा कोई नहीं था लड़की के पिता सृरिया अहिरवार अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गए हुए थे बड़ा भाई भी कहीं बाहर गया हुआ था भाभी की डिलीवरी तीन-चार दिन पहले ही हुई थी तो वह दूसरे कमरे में थी जिस कमरे में फांसी लगाई वहं कोई भी नहीं था। पास में ही लड़की का मोबाइल भी मिला है।
पलंग पेटी खिसका कर उसके ऊपर गैस टंकी रखी उसी पर खड़े होकर छत में पंखा टांगने का को कुंडा होता है उसमें रस्सी का फंदा लगाकर नाबालिक ने फांसी लगाई है।
रात 9:00 बजे नाबालिग के पिता अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचे और उन्होंने देखा तो बेटी फांसी पर लटकी हुई मिली जिसकी सूचना तत्काल आनंदपुर थाना पुलिस को दी गई।



