इंदौर

ब्रेकिंग न्यूज़ खेलते-खेलते 6वीं मंजिल से गिरा डेढ़ साल का मासूम: छत पर कपड़े सुखा रही थी मां, इंदौर में भर्ती

इंदौर डेस्क :

इंदौर के पास महू में डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते 6वीं मंजिल से नीचे गिर गया। हादसा जिस समय हुआ उस समय बच्चे की मां छत पर कपड़े सुखा रही थी। बच्चे के हाथ-पैर में चोट आई है। उसकी हालत नाजुक है। उसे इंदौर के विशेष अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया है।

हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली आयुष्मान रेसिडेंसी में रविवार दोपहर को हुआ है। बच्चे का नाम दिव्यांश पिता अभिषेक पुजारी है। वह खेलते-खेलते छत पर खुले डग के पास पहुंच गया और नीचे जा गिरा। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। मौके पर पुलिस भी पहुंची। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रस्सी के सहारे कर्मचारी नीचे उतरा और बच्चे को निकाला
बच्चा छत से जिस डग में गिरा था, वहां से उसे निकालने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था, इसलिए कर्मचारी अवनीश मिश्रा रस्सी के सहारे नीचे उतरे। इसके बाद बच्चे को लेकर ऊपर आए।

रहवासी बोले- बिल्डर की लापरवाही से हादसा
रहवासियों का आरोप है कि कई दिनों से बिल्डर को डग बंद करने का बोला जा रहा था, लेकिन बिल्डर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तीन महीने पहले भी यहां 6वीं मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!