ब्रेकिंग न्यूज़- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जल चढ़ाने की जिद पर महिला कावड़ियों का हंगामा: बैरिकेड्स फेंके
मंदिर प्रशासन ने कहा- फुटेज देखकर करेंगे केस
उज्जैन डेस्क :
उज्जैन में महाकाल मंदिर में शुक्रवार को महिला कावड़ियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने नंदी हॉल में सुरक्षा के लिए लगे बैरिकेड्स फेंक दिए। वे गर्भगृह में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने की जिद कर रहीं थी। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो वहीं धरना शुरू कर दिया। मंदिर समिति ने नियमों का हवाला देकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। हंगामे को लेकर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि फुटेज देखकर केस दर्ज कराया जाएगा।
महाकाल मंदिर में सावन महीने में भीड़ अधिक होने के चलते गर्भगृह में प्रवेश बंद है। मंदिर समिति ने 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा रखी है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी के साथ करीब 35 महिलाएं और उनके परिजन शिप्रा नदी पर गईं। यहां अपने साथ लाए गंगा जल से पूजन किया। इसके बाद सवारी मार्ग से होते हुए दोपहर करीब 1 बजे भगवान शिव को गंगा जल अर्पण करने के लिए महाकाल मंदिर पहुंचीं थी।
जबरन गर्भगृह में घुसने की कोशिश
सभी महिला कावड़ यात्री गर्भगृह में घुसकर भगवान शिव को जल चढ़ाना चाहती थीं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। ये बात कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी और महिलाओं को नागवार गुजरी। नाराज होकर वे जबरन नंदी हॉल और गर्भगृह में घुसने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान महिलाओं ने नंदी हॉल में लगे बैरिकेड्स उठाकर फेंक दिए। वे सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गईं।
मामला बिगड़ता देख महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। माया त्रिवेदी अपने समर्थक कावड़ियों के साथ मंदिर में ही धरने पर बैठ गईं। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गर्भगृह की देहरी पर कांग्रेस पार्षद को जाने दिया। यहां से पुजारी ने गंगा जल लेकर भगवान शिव को चढ़ा दिया, तभी मामला शांत हुआ।
कलेक्टर पर व्यवस्था में पक्षपात का लगाया आरोप
कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में सबके लिए एक जैसी व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर व मंदिर प्रशासक व्यवस्था में पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध है, तो सीएम और उनका परिवार, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता गोलू शुक्ला समेत अन्य लोग कैसे गर्भगृह में जाकर दर्शन कर रहे हैं।