न्यूज़ डेस्क
ब्रेकिंग न्यूज़- घाटी के मोड़ पर यात्रियों से भरी बस पलटी: 24 लोग घायल, दो गंभीर घायल

सतना में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के छुहिया घाटी में शुक्रवार की शाम को हुआ।
बस सतना से सीधी की ओर जा रही थी। तभी छुहिया घाटी के दूसरे मोड पर बेकाबू होकर पलट गई। जानकारी मिलते ही मौके पर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, बीएमओ सहित सभी स्टाफ पहुंच गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया।