उज्जैन
ब्रेकिंग न्यूज़ – डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत: देवास में हुआ हादसा, मरने वालों में मां और दो बेटे भी
उज्जैन डेस्क :
देवास में इंदौर-भोपाल बायपास पर बुधवार सुबह एक डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो में सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। डंपर में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। सागर निवासी रानी, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) की मौत हुई है। डंपर में सवार धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बब्लू घायल है। हादसा बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही हैं……..