मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में ‌BJP की 57 नामों की चौथी लिस्ट जारी: 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट; इनमें 5 सिंधिया समर्थक मंत्री

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के 4 घंटे बाद बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि इस सूची में 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 (39+39+1) नामों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। 94 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। वहीं कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
देखें पूरी लिस्ट –

दल-बदल करने वाले 8 विधायकों को टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले 8 विधायकों को भी टिकट मिला है। इनमें से 5 सिंधिया समर्थक मंत्री हैं। इनमें तुलसीराम सिलावट, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हैं। वहीं सिंधिया के साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल सिंह को भी भाजपा ने टिकट दिया है। हाटपिपलिया सीट पर मनोज चौधरी को मौका मिला है। वे भी सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

भाजपा के 57 प्रत्याशियों वाली चौथी लिस्ट में 70 साल उम्र से ज्यादा के 3 कैंडिडेट हैं। 57 नामों में 5 महिला और 52 पुरुष प्रत्याशी है। इस सूची में 6 ST और 6 SC सीटें हैं।

दो विधायकों की सीट अदला बदली

भाजपा की चौथी लिस्ट में दो विधायकों की सीट आपस में बदली गई है। शहडोल जिले की जयसिंहनगर सीट से मौजूदा विधायक जय सिंह मरावी को इसी जिले के जैतपुर सीट से टिकट मिला है। जबकि जैतपुर से मौजूदा विधायक मनीषा सिंह को जयसिंहनगर सीट से उतारा गया है।

शिवराज सरकार के 73% मंत्रियों को टिकट

भाजपा ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में 24 मंत्रियों यानी 73 फीसदी मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें 8 बार के विधायक गोपाल भार्गव को भी टिकट दिया गया है। वे 9वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

इससे पहले पहली लिस्ट में कांग्रेस के कब्जों वाली 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। जिसमें पिछली बार हारे 14 चेहरों को मौका दिया गया। जबकि 12 नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया। दूसरी लिस्ट में भी बीजेपी ने 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए। इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को टिकट दिया। साथ ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से मैदान में उतारा है। तीसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर मोनिका बट्टी को प्रत्याशी बनाया है।

बीजेपी की चौथी लिस्ट में 24 मंत्रियों को टिकट दिए गए हैं, वहीं 9 मंत्रियों के टिकट होल्ड पर हैं। इनमें पांच राज्यमंत्री और 4 कैबिनेट मंत्री की सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। इनमें सिंधिया समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़, बृजेन्द्र सिंह यादव, महेन्द्र सिंह सिसोदिया के नाम घोषित नहीं किए गए हैं।

इन मंत्रियों के टिकट होल्ड

  • ओपीएस भदौरिया, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री
  • सुरेश धाकड़, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री
  • यशोधरा राजे सिंधिया, खेल मंत्री
  • महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत मंत्री
  • बृजेन्द्र सिंह यादव, पीएचई राज्यमंत्री
  • रामखेलावन पटेल, पंचायत राज्यमंत्री
  • इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री
  • ऊषा ठाकुर, संस्कृति मंत्री
  • गौरीशंकर बिसेन, नर्मदा घाटी विकास विभाग

चाचा-भतीजे को बीजेपी से टिकट

बीजेपी ने चाचा भतीजे को उम्मीदवार बनाया है। पहली सूची में बीजेपी ने भोपाल मध्य सीट से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था। चौथी सूची में ध्रुवनारायण सिंह के भतीजे और सतना जिले की रामपुर बघेलान सीट से मौजूदा विधायक विक्रम सिंह को फिर से इसी सीट पर प्रत्याशी बनाया गया हे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!