भोपाल

मप्र सरकार की बड़ी तैयारी स्वास्थ्य बजट 14% बढ़ेगा: 300 नए अस्पताल और 600 नए संजीवनी क्लिनिक खुलेंगे, 13 हजार करोड़ होने की संभावना

भोपाल डेस्क :

मप्र का बजट 1 मार्च को विधानसभा में पेश होगा। इस बार बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार पिछले बार से 14% ज्यादा खर्च करेगी। कुल स्वास्थ्य बजट दो हजार करोड़ रुपए बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए का होगा। दो साल में कोरोना के मरीजों की संख्या और उन पर खर्च होने वाले संसाधनों को देखते हुए बजट इतना बढ़ाया जा रहा है। लगातार दूसरा साल होगा, जब स्वास्थ्य बजट को दो हजार करोड़ रु. बढ़ाया जा रहा है।

मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट भी 200 करोड़ रु. बढ़ाकर 1000 करोड़ रु. किया जाएगा। इस फंड से प्रदेश में 300 जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी के अलावा अन्य उप केंद्र खोले और अपग्रेड किए जाने की तैयारी है।

बजट में सरकारी अस्पतालों में दवाओं का बजट भी 20% बढ़ाने की तैयारी है। अभी दवाओं पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

EWS घरों को स्टांप ड्यूटी से मिल सकती है छूट
भोपाल | चुनावी साल के बजट से गरीब वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को थोड़ी राहत मिल सकती है। अभी निजी क्षेत्र के डेवलपर जो ईडब्ल्यूएस घर बनाते हैं, उन पर 5% स्टांप ड्यूटी लगती है, इसमें छूट देने की तैयारी है। इसके लिए तर्क है कि हाउसिंग बोर्ड या बीडीए जो भी ईडब्ल्यूएस आवास बनाता है, उसमें कोई स्टांप ड्यूटी नहीं लगती है। वही व्यवस्था निजी क्षेत्र में भी कर दी जाए। वाणिज्यिककर विभाग के इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग में चर्चा हो गई है।

अब मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय लेंगे कि पूरी तरह छूट दे दी जाए या कुछ प्रतिशत ड्यूटी लेते रहना चाहिए। दरअसल, वित्त विभाग ने तर्क दिया है कि यदि पूरी तरह छूट दे दी जाती है तो निजी क्षेत्र में काम करने वाले डेवलपर इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं। लिहाजा संभावना है कि कुछ कायदों की सख्ती के साथ छूट दी जा सकती है।

600 नए संजीवनी क्लिनिक खुलेंगे, 1500 नए मेडिकल ऑफिसर भर्ती करने की तैयारी

  • बजट में सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए 1500 नए मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती का प्रावधान किया जाएगा।
  • अभी तक प्रदेश में मेडिकल ऑफिसरों की संख्या करीब 5 हजार है। नए मेडिकल ऑफिसर मिलने से इमरजेंसी के अलावा जिला अस्पतालों में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
  • इसी तरह 888 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भर्ती करेगी। अभी तक प्रदेश में 1200 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स काम कर रहे हैं।
  • सरकार 600 नए संजीवनी क्लिनिक खोलने की भी तैयारी है। अभी प्रदेश में 120 क्लिनिक हैं। एक क्लिनिक खोलने पर करीब 25 लाख खर्च होंगे।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!