चुनावी साल में पूरा फोकस सड़कों पर: पीडब्ल्यूडी 150 करोड़ रुपए से 20 रोड और निगम 100 करोड़ से हर वार्ड की मुख्य सड़कें बनाएगा
भोपाल डेस्क :
चुनावी साल में शहर में चारों ओर सड़कें बनती और सुधरती हुई नजर आएंगी। शहर के भीतर और आसपास की कम से कम 20 बड़ी सड़कें पीडब्ल्यूडी बनाएगा। इन सड़कों की लागत लगभग 150 करोड़ है। इसके अलावा नगर निगम हर वार्ड में स्कूल, अस्पताल, बाजार आदि को जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प करेगा।
कायाकल्प योजना के तहत राज्य सरकार निगम को 25 करोड़ देगी। सांसद निधि, विधायक निधि, पार्षद निधि और निगम के इंजीनियरिंग विभाग का बजट आदि मिलाकर कम से कम 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यदि इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो शहर और आसपास इस साल केवल सड़कों पर 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें राजधानी की आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी भी सुधारी जाएगी।
400 किमी सड़कों को दोबारा बनाने की जरूरत
- 3 सालों से पानी और सीवेज के लिए हुई खुदाई में शहर की 400 किमी सड़कें खराब हो गईं।
- रेस्टोरेशन के बावजूद सड़कें बेहतर नहीं हुईं हैं। कुछ इलाकों में ट्रैफिक भी बढ़ रहा है, इसलिए सड़कों को टू लेन से फोर लेन करने की जरूरत भी महसूस हो रही है।
- इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार का पूरा फोकस पूरी तरह से शहर की सड़कों पर है।
जेके रोड और चेतक ब्रिज तिराहे से कस्तूरबा नगर तक की सड़क बनने की उम्मीद
पिछले बजट की सड़कें अब बनेंगी
पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल के बजट में भोपाल की 19 सड़कें मंजूर की थीं, वे अब बनती हुई नजर आएंगी। इनकी लागत लगभग 70 करोड़ रुपए है। इनके अलावा पुनरीक्षित बजट मंे भी कई सड़कों को शामिल किया गया। इन सड़कों में से ज्यादातर के टेंडर भी लग चुके हैं।
इंदौर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी
बरखेड़ा नाथू से वीएनएस कॉलेज (भोपाल- सीहोर रोड) तक 5.50 करोड़ से 4 किमी सड़क पिछले बजट में शामिल थी। इस साल बिलकिसगंज से सीहोर तक की सड़क को बजट में शामिल किया जा सकता है। इस पर लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सड़कों की मरम्मत के लिए…
कायाकल्प अभियान; सीएम आज जारी करेंगे 350 करोड़ रुपए की पहली किस्त
प्रदेश में शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 750 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। कायाकल्प अभियान के तहत यह राशि 413 नगरीय निकायों को मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को 350 करोड़ रुपए की पहली किस्त नगरीय निकायों को जारी करेंगे। इस अवसर पर सीएम शिवराज नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। संवाद कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित किया गया है। सीएम ने विगत 19 दिसंबर को इस अभियान की घोषणा की थी।
इनके भी बनने की उम्मीद…
आनंद नगर से कोकता, 11 मील से बंगरसिया, बंगरसिया से रापाखेड़ा और बंगरसिया से 34 मील।