भोपाल

KBC में भोपाल के बैंक अफसर ने 3.20 लाख रु. जीते: असिस्टेंट मैनेजर राहुल नेमा के जज्बे को बिग बी ने भी सराहा

भोपाल डेस्क :

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भोपाल के राहुल नेमा बैठे नजर आ रहे हैं। गुरुवार रात 9 बजे से शुरू हुए शो में राहुल ने 10 प्रश्नों के जवाब देकर दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया। अब तक वे 3 लाख 20 हजार रुपए जीत चुके हैं। टाइमिंग खत्म होने से राहुल आगे नहीं खेल सके। आगे का खेल वे शुक्रवार को खेलेंगे। शो में दिखाए गए प्रोमो में राहुल से एक करोड़ रुपए का प्रश्न पूछा जा रहा है। हालांकि, राहुल कितनी राशि जीतेंगे, यह शुक्रवार को होने वाले शो में ही पता चल सकेगा।

राहुल गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनके जज्बे को बिग बी यानी सुपर स्टॉर अमिताभ बच्चन ने भी सराहा। राहुल यहां सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी हाइट 3 फीट से भी कम है। सोनी टीवी पर शो का प्रोमो भी दिखाया जा रहा है।

राहुल ने अमिताभ बच्चन से भी सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? सवाल सुनकर बिग बी भी हंस दिए। इससे पहले प्रोमो में एक्टर बच्चन भी 31 साल के राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। राहुल को अपने सामने बैठा देख बच्चन भी कह रहे हैं कि ये हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है। राहुल शुक्रवार और शनिवार को शो में नजर आएंगे। उन्होंने कितनी राशि जीती, वह शो में ही पता चल सकेगा।

प्रोमो में यह दिखाया

प्रोमो में राहुल केबीसी की हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। राहुल कहते नजर आ रहे हैं कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वैसे ही, राहुल को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। हिम्मत नहीं हारा हूं, बस चलते जा रहा हूं। प्रोमो में अमिताभ बच्चन और राहुल के साथी तारीफ कर रहे हैं। हाइट कम होने से परिजन उन्हें गोद में उठाए हैं। टीवी शो के दौरान राहुल को 360 फ्रैक्चर होने की बात भी कही गई है।

शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर

रायसेन रोड भोपाल के रहने वाले राहुल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनके पिता भी सरकारी नौकरी में हैं। अभी उनकी शादी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!