भोपाल गैस कांड- पहली बार अमेरिकी संसद में उठा भोपाल गैस कांड: 12 सांसद बोले-डाउ केमिकल पर मुकदमा चलाएं
भोपाल डेस्क :
भोपाल गैस कांड की दोषी कंपनी डाउ केमिकल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहली बार उसी के देश अमेरिका की संसद में आवाज उठी है। रशीदा तलीब के नेतृत्व में वहां के 12 सांसदों ने यूएस न्याय विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि डाउ केमिकल के खिलाफ आपराधिक समन जारी किया जाए। पत्र में लिखा गया है – ‘एक आपराधिक कंपनी को संरक्षण नहीं देना चाहिए। बेगुनाहों की मौत और हजारों प्रभावितों को न्याय मिले, इसलिए जरूरी है कि कंपनी पर मुकदमा चलाया जाए।’
सांसदों के पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार ने अगस्त 2014 से 7 बार कंपनी को भारत की अदालतों में पेश होने के लिए समन जारी किया है, लेकिन एक बार भी इस मामले में हमारी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वजह- भारत और अमेरिका के बीच संधि नहीं थी कि ऐसे किसी भी आपराधिक मामले में एक-दूसरे की मदद करेंगे।
सांसदों ने सरकार से आग्रह किया कि भारत और अमेरिका में अपने सहयोगियों से जवाब मांगे कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? कार्रवाई न होने से हमारे देश पर दाग लग रहा है कि हम मानवाधिकारों पर विश्वास नहीं रखते। अब 3 अक्टूबर को डाउ के अधिकारियों को भोपाल जिला अदालत पेश होने को कहा गया है।
कंपनी का दोहरा मापदंड
अमेरिका में डाउ केमिकल कंपनी के पास यूनियन कार्बाइड (यूका) कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसे भारतीय अदालतों ने 1992 में भगाेड़ा घोषित किया है। इसके बावजूद कंपनी अदालतों में पेश नहीं हो रही। डाउ केमिकल ने अमेरिका यूका की जिम्मेदारियों के लिए अलग से 2.2 बिलियन डाॅलर का फंड रखा है, लेकिन भोपाल गैस त्रासदी के समय डाउ केमिकल दोहरे मापदंड अपनाती है। यह विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी है। इसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है।
सांसद बाेले- यह अमेरिका पर दाग …तो इस दाग को धोकर जाइए
जी-20 के लिए दिल्ली में दुनिया के सभी बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पहुंच चुके हैं। अमेरिका की नरमी के कारण ही अब तक विश्व की सबसे बड़ी गैस त्रासदी की दोषी डाउ केमिकल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही। अब आखिर जी-20 से बड़ा मंच इस दाग को धोने के लिए कहां मिलेगा। भारत और अमेरिका का शीर्ष नेतृत्व साथ बैठे और पीड़ितों को न्याय दिलाए।
अब न्याय की उम्मीद जागी
गैस पीड़ित संगठन भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की प्रमुख रचना ढींगरा ने बताया कि यह हमारी लिए बड़ी बात है कि हमारे देश की सरकारों और ताकतवर लोगों ने डाउ केमिकल को बचाने का काम किया और अमेरिका के 12 सांसद इस मामले में गैस पीड़ितों के साथ खड़े हैं। वे सब कंपनी पर मुकदमा चलाने के पक्ष में हैं। अमेरिकी सांसदों की इस कार्रवाई के साथ अब हम डाउ केमिकल की एमी विल्सन के पेश होने की आस में हैं।