भोजपुरी सिंगार नेहा राठौर को अनामिका अंबर का जवाब..:’MP में का बा’ के जवाब में ”मामा मैजिक करत हैं” गाना जारी, CM ने भी महिलाओं से पूछा क्या मैं कंस मामा हूं?

न्यूज़ डेस्क :
मप्र में विधानसभा चुनाव करीब आते-आते जुबानी जंग अब निजी टिप्पणियों पर सिमटती दिख रही है। भोजपुरी गायक और गीतकार नेहा सिंह राठौर ने हफ्ते भर पहले एमपी में का बा गाना रिलीज किया था। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की, महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन भी किया। नेहा के गाने के बाद अब यूपी की कवियत्री अनामिका जैन ‘अंबर’ ने बुन्देली में गीत जारी कर शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए नेहा राठौर को जवाब दिया है।
भोजपुरी लोक गायिका नेहा राठौर ने लगभग एक सप्ताह पहले गीत गाया था, ‘एमपी में का बा…घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा…’ कांग्रेस नेताओं ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया। नेहा के इस गीत के जवाब में उत्तर प्रदेश के ललितपुर की कवियत्री अनामिका जैन ‘अंबर’ का गीत मोदी, शिवराज और भाजपा सरकार की तारीफ में आया है।
अनामिका अपने गीत में गातीं हैं ‘भोली जनता के कनवा भरत हैं, का बा, का बा करत हैं…जबकि जनता के मुंह से झरत हैं, मामा मैजिक करत हैं…मोदी मैजिक करत हैं।’ इस गीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ की गई है। अनामिका ने अपने गीत में लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीखो-कमाओ योजना, प्रदेश की आर्थिक प्रगति का बखान किया गया है।
चार मिनट के वीडियो में शिवराज सरकार की तारीफ
अनामिका जैन बुंदेली में कह रही हैं कि चुनाव आते ही यहां पूछना शुरू कर दिया है कि एमपी में का बा…। हमने भी जनता की बात सुनी..। इसके बाद उनका गीत शुरू होता है जो चार मिनट का है। बता दें कि इसके पहले नेहा राठौर के गीत के जवाब में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ‘एमपी में ई बा…’ गीत बनाया था। नेहा ने आरएसएस के गणवेश वाला एक फोटो भी शेयर किया था, जिसके विरोध में प्रदेश में उनके विरुद्ध कई जगह एफआइआर कराई गई।
सीएम ने महिलाओं से पूछा बताओ क्या मैं कंस मामा हूं?
नेहा सिंह राठौर के गाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है। बड़वानी में जनसभा के दौरान सीएम ने महिलाओं से आम सभा में गाने पर सवाल खड़े करते हुए लोगों कहा लोग गाने बना रहे हैं, पता नहीं कौन सी का बा का बा… इस बीच वहां मौजूद महिलाओं से पूछा क्या मैं आपको कंस मामा लगता हूं। इसके साथ ही उन्हें कहा कि यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान है यह दुबला पतला कहां से आ गया हमें सरकार में नहीं आने देता।