मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के कोई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट: नदी नाले उफने, अब तक एवरेज से 2.6 इंच ज्यादा पानी गिरा

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश में एक्टिव दाे बड़े सिस्टम रविवार को भी खूब बारिश कराएंगे। भोपाल में तड़के से बारिश हो रही है। इंदौर समेत 31 जिलों में भी बारिश के आसार हैं। इनमें से रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अच्छी बारिश से प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। 10 बड़े बांध फुल हो चुके हैं।

एमपी में 44 दिन में ही इस सीजन की 58% यानी 21.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह 2.6 इंच ज्यादा है। मानसून 21 अगस्त को एंटर हुआ था।

मौसम विभाग, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। आज भी दोनों की सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। सोमवार से एक्टिविटी थोड़ी कमजोर पड़ेगी।

नदियां उफान पर, छलके डैम

प्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से 10 बड़े डैम से पानी छलक उठा। भोपाल का बड़ा तालाब भी फुल हो गया है। पिछले दो दिन से भदभदा डैम के गेट खुले हुए हैं। कलियासोत डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है।

भोपाल के पास कोलार डैम के गेट भी पिछले एक सप्ताह से खुले हैं। नर्मदापुरम में तवा डैम, अशोकनगर में राजघाट डैम, जबलपुर में बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा में हलाली डैम, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के भी गेट खुल चुके हैं।

सिवनी में सबसे ज्यादा 32 इंच से ज्यादा बारिश

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में 323 इंच हो गई। यह कोटे की बारिश की 11 इंच ज्यादा है। मंडला, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 25 इंच या इससे ज्यादा है। रीवा सबसे पीछे है। यहां 9 इंच बारिश ही हुई है। अब तक प्रदेश में ओवरऑल 14% बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें पूर्वी हिस्से में 6% और पश्चिमी हिस्से में 21% ज्यादा पानी गिरा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!