न्यूज़ डेस्क

एक बेटे ने 80 साल की मां को बुरी तरह पीटा, मौत: घर में टॉयलेट करने पर दिखाई बेरहमी, बहन बोली- हत्यारे भाई को कड़ी सजा मिले

न्यूज़ डेस्क :

छतरपुर में शराबी बेटे ने अपनी 80 साल की मां को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गई। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि तबीयत खराब होने की वजह से मां ने घर में ही टॉयलेट कर दिया था। घायल महिला 5 दिन तक घर में ही पड़ी रही। रविवार को बेटी को पता चला तो वह उत्तर प्रदेश के महोबा से मायके पहुंची और मां को अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ लिया।

मामला जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 किशोरगंज का है। यहां 80 साल की चमेली बाई चौरसिया का स्वास्थ्य खराब था। चलने-फिरने में अशक्त होने की वजह से उसने घर के अंदर ही टॉयलेट कर दिया था। इस बात से उसके बड़े बेटे मुकेश को गुस्सा आ गया। उसने अपनी मां को बेरहमी से पीटा। हालत बिगड़ने के बावजूद घरवाले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए नहीं ले गए।

मायके से आई बेटी, पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई

बुजुर्ग महिला की हालत के बारे में उसकी बेटी आरती को 21 मई को पता लगा तो वह तुरंत मायके आई। मां की हालत देख वह सीधे थाने पहुंची और बड़े भाई मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद पुलिस आरती के साथ महिला को अस्पताल लेकर पहुंची और इलाज शुरू कराया। लेकिन डॉक्टर महिला को बचा नहीं सके और उसने देर रात को दम तोड़ दिया। मां की मौत होने का पता चलते ही मुकेश चौरसिया घर से भाग निकला।

बेटी बोली- मेरी मां को बड़े भाई ने मारा, कड़ी सजा मिले

आरती ने कहा, ‘मां से तीन-चार दिन से बात नहीं हो पा रही थी। मैं चिंता में थी। छोटे भाई सोनू को फोन लगाया तो पता चला कि मां के साथ बड़े भाई ने मारपीट की है। उनकी हालत गंभीर है। मैं तत्काल अपनी मां से मिलने गढ़ीमलहरा आ गई और देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। मेरे बड़े भाई ने ही मां को मारा है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।’

आरोपी शराब का आदी है

सोनू ने कहा, ‘बड़ा भाई मुकेश शराब का आदी है। रोज शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करता है। इस वजह से मैं मां को लेकर लुगासी रोड पर खेत में बने मकान में रहता हूं। 15 मई को मां घर आई थी, शाम को यहीं रुक गई। सुबह मुझे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि मां को बड़े भाई ने बहुत मारा है। मैं खेत से घर पहुंचा और मां को खेत वाले मकान ले आया। मेडिकल स्टोर से दर्द की दवा लाकर खिलाता रहा लेकिन जब मां की हालत देखी नहीं गई तो रिश्तेदारों को फोन किया।’

सोनू ने कहा कि बहन आरती समेत अन्य रिश्तेदार और समाज के लोग आए। सबने पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही। मैंने बहन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा- धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं

मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी से बात नहीं हो सकी है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल परिजन की रिपोर्ट पर धारा 294, 323 IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। मुकेश चौरसिया की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!