पत्रकार विनोद सूर्यवंशी पर की गई छेड़छाड़ की झूठी F.I.R. के विरोध में लटेरी के पत्रकारों ने थाने के सामने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
लटेरी डेस्क :
आज लटेरी थाने में पत्रकार विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ की गई झूठी छेड़छाड़ कि एफआईआर के विरोध में समस्त पत्रकारों ने लटेरी थाने के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन किया है इस दौरान पत्रकारों ने लटेरी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे एवं करीब 5 घंटे तक पत्रकारों को समझाने की कोशिश करते रहे पत्रकारों की मांग है कि पत्रकार विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ की गई झूठी f.i.r. का खात्मा किया जाए एवं लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा उप निरीक्षक मनोहर चौहान एवं f.i.r. करने वाले कर्मचारी सहित नगर की बीट प्रभारी पर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए करीब 5 घंटे बाद विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के आश्वासन के बाद पत्रकार शांत हुए एवं पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि मामले की एडिशनल एसपी से जांच कराई जाएगी अगर महिला ने पत्रकार के खिलाफ छुट्टी f.i.r. दर्ज कराई है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही संबंधित कर्मचारियों पर जांच के बाद सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया द्वारा लटेरी में सट्टे की खबरें प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर सटोरिया दीपक अग्रवाल द्वारा पत्रकार विनोद सूर्यवंशी को कपड़ा मार्केट में जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जिसकी शिकायत पत्रकार विनोद सूर्यवंशी ने लटेरी थाने में दर्ज करवाई थी आज आरोपी की पत्नी की दुकान पर काम करने वाली एक 22 साल की युवती द्वारा लटेरी थाने में पत्रकार विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ छेड़छाड़ की एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिसको लेकर लटेरी क्षेत्र सहित समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार पर की गई झूठी f.i.r. का खात्मा किया जाए और लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह चौहान सहित एफ आई आर दर्ज करने वाले कर्मचारी और बीट प्रभारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक शर्मा ने भी संबंधित थाना कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन मीडिया को दिया है साथ ही इस घटना की निंदा विधायक उमाकांत शर्मा ने की है गौरतलब है कि सटोरिया दीपक अग्रवाल पर लटेरी थाने में पूर्व से सट्टे के 5 मामले पंजीबद्ध है।