ग्वालियर में टीचर्स की पिटाई से 8वीं के छात्र की मौत: पिता बोले-उल्टियां करते हुए घर आया था बेटा
चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा
ग्वालियर डेस्क :
ग्वालियर में 8वीं के छात्र की टीचर्स की पिटाई से मौत हो गई। फोर्ट व्यू स्कूल में पढ़ने वाला 12 साल का छात्र 4 दिन से भर्ती था। रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पिता ने बताया कि होमवर्क कंपलीट नहीं होने पर टीचर ने उसे डंडे से पीटा। उमस भरी गर्मी में 30 मिनट तक मुर्गा बनाए रखा। छत से फेंकने की धमकी भी दी। पूरा घटनाक्रम बच्चे के बड़े भाई ने देखा। वह भी इसी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे की मौत से नाराज परिजन ने स्कूल का घेराव कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर हंगामा शांत कराया।
बड़े भाई ने बताया- डंडे से पीटा, फिर मुर्गा बनाया
ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर में रहने वाले कोकसिंह चौहान प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी, बेटा योगेश चौहान (14) और कृष्णा चौहान (12)।
कोकसिंह के मुताबिक, छोटा बेटा कृष्णा घर में सबसे ज्यादा हंसमुख था। 12 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय उसे काफी उल्टियां हुईं। एक हाथ और पैर भी काम नहीं कर रहे थे। बड़ा बेटा योगेश इसी स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। उसने बताया कि टीचर सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान ने कृष्णा को डंडे से पीटा। फिर मुर्गा बनाया।
स्कूल मैनेजमेंट के कहने पर हम बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। हालात ज्यादा खराब हुई तो जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। ट्रॉमा सेंटर में बेटे ने बेहोशी की हालत में दम तोड़ दिया।
8 महीने पहले भी पीटा था, स्कूल जाने से घबराने लगा
कोकसिंह चौहान ने बताया कि स्कूल में आठ महीने पहले भी इन्हीं टीचर्स ने मेरे बच्चे को बेरहमी से पीटा था। उसे चार दिन तक फीवर रहा था। वह स्कूल जाने से घबराने लगा था। उस समय मैं खुद जाकर स्कूल में आवेदन देकर आया था कि मेरे बच्चे को मारना-पीटना नहीं, लेकिन कुछ दिन खामोश रहने के बाद स्कूल के टीचर्स फिर परेशान करने लगे थे।
चौहान ने कहा कि उनका बच्चा पढ़ाई में भी अच्छा था, लेकिन पता नहीं स्कूल वालों को क्या दुश्मनी थी। जिन शिक्षकों ने उसे पीटा है, वे स्कूल में ही अपनी कोचिंग चलाते हैं। जो बच्चे स्कूल के बाद उनकी कोचिंग में नहीं पढ़ने जाते, उनको वे परेशान करते हैं। मेरा हंसता-खेलता बच्चा इन लोगों ने मुझसे छीन लिया है।
पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेंगे कार्रवाई
छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल संचालक आकाश श्रीवास्तव खुद को भाजपा नेता बताता है। वह बीजेपी के किसी मंडल में वरिष्ठ पद पर है। इसी अकड़ में किसी की कोई बात नहीं सुनता। अब पुलिस जब तक मेरे बेटे को प्रताड़ित करने वालों पर FIR दर्ज नहीं करेगी, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
परिजन के आरोप पर पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।