युवक ने लगाए गंभीर आरोप: पत्नी खुद का और बच्चों का धर्म बदला, राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने कहा- गहन जांच हो

सिरोंज डेस्क :
सिरोंज के इकलोद ग्राम के निवासी राजाराम अहिरवार ने अपनी पत्नी की शिकायत एसडीएम से की। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी गैर मर्द के साथ रहने लगी है। हमारे दो बच्चों को भी वो साथ में ले गई। राजाराम का आरोप है कि आफताब पिता दुलारे के साथ मेरी पत्नी रह रही है। उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है, साथ ही उसकी दोनों बेटियों का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया है।
राजाराम ने एसडीएम से मांग की कि उसकी दोनों बेटियां उसे वापस दिलवाई जाएं। उनकी बेटियों का धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। राजाराम ने कहा कि यह सब करीब 4 साल से चल रहा है। उसकी पत्नी चार साल से किसी और के साथ रह रही है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया है।
महिला बोली- मारपीट करता था पति
धर्म परिवर्तन के आरोप के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार को सिरोंज एसडीएम ने महिला को अपने ऑफिस बुलाकर उसके बयान भी लिए। महिला ने कहा कि उसका पति मारता था, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहती। महिला ने आफताब को अच्छा आदमी बताते हुए उसे अपना मददगार बताया है।
महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात भी कही थी। लेकिन तय समय पर नहीं आ पाई। उनकी ओर से वसीम मियां ने सूचना दी कि पीसी कैंसिल कर दी है। राजाराम ने कुछ फोटो भी मीडिया को दिए है, जिसमें आफताब और महिला साथ नज़र आ रहे हैं। राजाराम की मांग है कि बेटियों को वापस किया जाए।
बाल आयोग ने भी दी प्रतिक्रिया
मीडिया में खबर आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रिंयक कानूगो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बालिकाओं के मौलिक अधिकारों के उल्लघन का मामला है। कलेक्टर और एसपी विदिशा को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है। एसडीओपी सिरोंज सौरभ तिवारी का कहना है कि आवेदन में दिए गए हर बिंदू की गहन जांच की जाएगी। अभी जांच चल रही है, जल्दी ही रिपोर्ट देंगे।