356 स्कूलों में 25 हजार छात्रों पर 638 शिक्षक: कई हाई स्कूल प्राथमिक शाला में हो रहे हैं संचालित

आनंदपुर डेस्क : सीताराम वाघेला
नया शिक्षा सत्र 2024- 25 का शुभारंभ हो गया है पूरे ब्लॉक में कई स्कूल ऐसे हैं जो अभी भी भवन विहीन हैं और उन स्कूलों की कक्षाएं की प्राथमिक या मिडिल स्कूलों में ही संचालित हो रही है। वही पूरी लटेरी तहसील में शिक्षकों की भी भारी कमी देखी जा रही है क्योंकि पर्याप्त शिक्षक होते तो प्रतिवर्ष सैकड़ो अतिथि शिक्षक नहीं रखने पड़ते।
आनंदपुर का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो पिछले वर्ष ही पीएम श्री स्कूल में तब्दील हुआ है यह पर एक से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं कुल 772 छात्र-छात्राओं पर 16 शिक्षक हैं जबकि यहां 28 शिक्षक होने चाहिए थे।
छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है कुछ कक्षाएं तो गैलरी में ही लगाना पड़ता है विज्ञान की एक ही लैब है और इतने सारे छात्र एक लैब में कैसे कोई प्रयोग कर पाएंगे। क्योंकि बैठने के लिए पर्याप्त जगह ही नहीं हैं। प्राथमिक और मिडिल स्कूल की बिल्डिंग भी देश आज़ादी से पहले की है।
इसी तरह ग्राम जावती का हाल है यहां पर प्राथमिक शाला के भवन में मिडिल और हाई स्कूल संचालित होता है स्कूल की कक्षाएं 2 पारियों में लगाना पड़ता है सभी कक्षाएं प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग ही लगाना मजबूरी बन गया है। प्राथमिक शाला में 10 कमरे हैं जिसमें से पांच क्षतिग्रस्त हैं और पांच कक्षों में कक्षा 1 से लेकर 10 तक की कक्षाएं लगाना मजबूरी बन जाता है। सन् 1998 में ग्राम जावती में हाई स्कूल स्वीकृत हुआ था लेकिन 26 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन सकी इसी तरह यहां पर शिक्षकों का हाल है प्राथमिक के पांच शिक्षक हैं मिडिल के चार और एक प्रभारी सहित कुल दस शिक्षक ही है। जबकि विज्ञान की प्रयोगशाला और पुस्तकालय के लिए भी अलग से कक्ष की आवश्यकता है।
शिक्षकों की कमी
लटेरी तहसील के स्कूलों में लगभग 25 हजार छात्र / छात्राएं अध्ययन रत हैं। जिन पर लगभग 638 ही शिक्षक उपलब्ध है जबकि छात्रों की संख्या को देखते हुए, लगभग 1100 शिक्षक होने चाहिए इस हिसाब से देखा जाए तो लगभग 450 शिक्षकों की अभी भी कमी है। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। और बच्चों का रिजल्ट भी खराब हो जाता है।
भवन विहीन स्कूल
लटेरी तहसील में कई स्कूल भवन विहीन ही संचालित हो रहे हैं प्कई स्कूल प्राथमिक शाला में तो कई मिडिल स्कूल में। पूरी तहसील की बात करें तो प्रायमरी 232, मिडिल 100, हाई स्कूल 13, हायर सेकेंडरी स्कूल 09, हैं। 01 सीएम राइज स्कूल लटेरी, और 01 पीएम श्री स्कूल आनंदपुर में हैं। कुल स्कूलों की संख्या 356 है। दो हायर सेकेंडरी स्कूल रुसल्ली साहू और उनारसी कला में स्वीकृत हैं लेकिन भवन विहीन ही संचालित हो रहे हैं।
वही हाई स्कूलों की बात की जाए तो अलीगढ़ कोटरा, दनवास, सुनखेर और जावती में भी स्वीकृत तो हुए लेकिन इन स्कूलों की बिल्डिंग अभी तक नहीं बन सकी। जिसके कारण जावती का हाई स्कूल प्राथमिक शाला भवन में ही संचालित हो रहा हैं। स्कूल प्रभारी गजराज सिंह मीणा ने बताया कि हमारा हाई स्कूल प्राथमिक शाला में ही संचालित हो रहा है प्रतिवर्ष विभाग जानकारी तो मांगता है लेकिन अभी तक हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनवा सका, मिडिल स्कूल की बिल्डिंग भी नहीं है उसकी क्लास में भी यहीं पर लगती है कक्षा एक से 10 तक की सभी कक्षाएं पांच कक्षाओं में दो पारियों में संचालित होती हैं कल 5 ही कक्षा है और शेष पांच क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कुछ कक्षाएं तो हमें दहलान में भी लगानी पड़ रही है स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है यहां पर पांच प्राइमरी, चार मिडिल और एक में स्वयं कुल 10 ही शिक्षक है जबकि हाई स्कूल संचालित हो रहा है उस हिसाब से शिक्षकों की आवश्यकता है।



