
विदिशा डेस्क :
विदिशा में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। ट्रैक पर युवक का सिर और धड़ अलग मिला है। शहर के सोंठिया फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला , शव मिलने की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक के पास कोई भी कागजात नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। सिविल लाइन पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां मॉर्चुरी रूम में शव को रखवाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है।

सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र पाठक ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी सोंठिया पाठक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उसके पास मोबाइल, आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का लग रहा है। जैसे युवक ने पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या की गई हो। मृतक की शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी रूम में रखवाया गया है, मृतक की परिजनों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।



