किराए के घर में आग लगने से जिंदा जला युवक, बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला: सिविल हॉस्पिटल दवाई लेने गई थी पत्नी
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज में मंगलवार की सुबह पालीवाल कॉलोनी में शिवकुमार यादव की जिंदा जलकर मौत हो गई। शिवकुमार यादव को 2-3 साल से टीवी की बीमारी थी। उनकी पत्नी सिविल हॉस्पिटल टीवी की दवाई लेने गई थी। इस दौरान यह हादसा हो गया।
सुबह करीब 10 बजे पड़ोसियों ने कमरे से धुंआ निकलता देखा। डंडे से खिड़की को धक्का देकर खोला और लेजम से पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास किए। किसी ने फोन कर मोहल्ले के पार्षद सचिन शर्मा को बुलाया। पार्षद ने मौके पर पुलिस भी बुला ली। सिरोंज टीआई मनोज दुबे अमले के साथ घटनास्थल पहुंच गए।
शिवकुमार बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला, उसका काफी शरीर जल चुका था। आग के कारणों का अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। टीआई गहन जांच कर रहा है। शव पीएम के लिए सिरोंज सिविल हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। उनकी पत्नी रो-रो कर बेसुध है, वो कुछ बोल बता नहीं पा रही है। शिवकुमार को पास के धमऊ खेड़ी का निवासी बताया है। कुछ माह पहले से ही सिरोंज किराए के मकान में रह रहा था।