विदिशा डेस्क :
विश्व पर्यटन स्थल नगरी सांची में मंगलवार शाम 6 बजे भोपाल विदिशा रोड आमखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार रवि डेहरिया निवासी भोपाल उम्र (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रवि डेहरिया काम से विदिशा आया था] जहां से वापस भोपाल जा रहा था। भोपाल तरफ से आ रही बोलेरो एमपी 40 सीए 1179 के चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बोलेरो व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।