OBC के मंच पर योगेंद्र यादव की दहाड़: OBC महासभा का ऐलान-चुनाव में संविधान विरोधी BJP को हराना है

ग्वालियर डेस्क :
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले OBC महासभा एवं भारत जोड़ो अभियान के तत्वाधान में हुए सामाजिक न्याय सम्मेलन में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक व पूर्व “आप’ नेता योगेन्द्र यादव ने केंद्र और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत जोड़ा अभियान एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। देश के तमाम जन संगठन और आंदोलन ने फैसला किया है कि हम देश के संविधान और देश की बुनियाद को बचाने की ऐतिहासिक लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस लड़ाई में उन ताकतों का विरोध करेंगे जो देश की एकता को तोड़ने व छिन्न-भिन्न करने के इरादे से कम कर रही हैं। भारत जोड़ो अभियान खुद किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है, किसान दलित आदिवासी संगठन, OBC संगठन और हमने फैसला किया है की आने वाले लोकसभा चुनाव में और उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं इन सब में देश संभिधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियो को हराने का काम करेगी।
भारत जोड़ो अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने बिहार और राजस्थान ,मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने आरक्षण का लाभ ले चुके दलित और आदिवासी समुदाय से आरक्षण उनके लिए छोड़ने की बात कही जिनको अब तक आरक्षण नहीं मिला है। OBC महासभा के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश में दलित का पता है आदिवासी का पता है OBC का पता नहीं।।
जातिगत गणना हमारी समाज का एक्स-रे है
योगेन्द्र यादव का कहना है कि जनगणना आपको हर व्यक्ति की सामाजिक आर्थिक स्थिति का ब्यौरा देती है, जातिवार जनगणना हमारे समाज का एक्स-रे है। आफत उसको आएगी जो आपको एक्स-रे करवाने से रोक रहा है। वे इसे रोक रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में भाग रहे हैं कि एक्स-रे न होने दो। इस देश में जातिवाद एक बीमारी है इसका इलाज करना है तो जातिगत जनगणना होनी चाहिए। बिहार में जो जनगणना हुई है वो बहुत बड़ा कदम है, दलित, आदिवासी, OBC की जनसंख्या 90 प्रतिशत है। 90 प्रतिशत को पता न लग जाए कि वो इतना है इसलिए जनगणना नहीं करवा रहे हैं। कौन आगे कौन पीछे, ये पता लग जाएगा कि OBC में कौन गरीब कौन अमीर, उसके हिसाब से समानता का सिद्धांत लागू किया जाएगा।