भोपाल डेस्क :
प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस भी उतना ही बढ़ गया है। मप्र में नए सीएम के चयन के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार की शाम 4 बजे बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ में रविवार शाम तो राजस्थान में सोमवार शाम तक नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा।
मप्र में आब्जर्वर के तौर पर आ रहे हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा सोमवार सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद प्रमुख नेताओं के साथ इनकी बैठक होगी। खट्टर इस बीच मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिल सकते हैं। शाम को चार बजे पार्टी दफ्तर में विधायकों के सामने खट्टर आलाकमान का फैसला सुना सकते हैं।
शाह मंत्र
भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पोतियों को शतरंज में शह-मात सिखाते गृहमंत्री अमित शाह। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक अच्छे कदम से संतुष्ट न हों, हमेशा बेहतर की तलाश करें।