विदिशा

स्वयंसेवी संस्था “मैजिक बस” ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस, स्वछता पर दिया जोर

सिरोंज डेस्क :

ग्राम चाठोली में मैजिक बस संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस मनाया गया जिसमें संस्था के टीएमओ वीर सिंह लोधी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और सतत् विकास लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही स्वयंसेवक के सदस्यों को स्कूल प्राचार्य सर द्वारा मैजिक बस के प्रमाण-पत्र वितरण किए गए साथ ही विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई और विद्यालय के लिए कूड़ा दान और झाड़ू वितरित गए ताकि नियमित रूप से स्वच्छता गतिविधियों की ओर ध्यान बना रहें।

इस कार्यक्रम में संस्था के टीएमओ बाल कुमार यादव,मुनेश मालवीय,विष्णु सेन,राजेश दिनकर,संजीव कुशवाह,अनिकेत सैनी,अनिकेश राजपूत, प्रतीक्षा राजपूत, बसन्त शर्मा,आकाश राजपूत एवं सभी स्वयंसेवक, विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!