नवनिर्वाचित उपसरपंच हरिबल्लभ शर्मा के नेतृत्व में सबसे पुरानी पानी की टंकी की सफाई का निकाला कैल्शियम

आनंदपुर डेस्क :
नवनिर्वाचित उपसरपंच हरि बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में ग्राम के 1 दर्जन से अधिक पंचों द्वारा आनंदपुर में सबसे पुरानी पानी की टंकी की सफाई की गई इस टंकी की सफाई पिछले 4 वर्षों से नहीं कराई गई थी और इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम जमा हो गया था और नलों में भी गंदा पानी आने लगा था चार-पांच दिन पूर्व ही पीएचई की पानी की मोटर जल गई हैं नलों में पानी नहीं आ रहा जिसके कारण ग्रामीण जनों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है जब नवनिर्वाचित उपसरपंच हरीवल्लभ शर्मा ने देखा कि पानी की मोटर जली पड़ी है

और टंकी भी खाली है तो क्यों ना इसकी सफाई करवाई जाए तब पंचों से बोलकर और कुछ ग्रामीण जनों को साथ लेकर पानी की टंकी में उतर कर सभी लोगों ने अच्छे से सफाई कर कैल्शियम साफ किया हरि बल्लभ शर्मा ने बताया कि पानी की टंकी समय-समय पर साफ होना चाहिए नहीं तो ग्रामीण जनों को दूषित जल सप्लाई होगा और इससे बीमारियां पनपने लगेगी। उपस्थित सभी गणों ने कहा कि अब समय आ गया है गांव के संपूर्ण विकास का हम सभी को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान किया जाए और गांव वाकई आनंदपुर जैसा लगना चाहिए