मध्यप्रदेश

उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का समापन‎: 12 हजार करोड़ का निवेश होगा, 283 इकाइयों को भूमि आवंटित

उज्जैन डेस्क :

उज्जैन में शनिवार को दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का समापन हुआ। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने 283 बड़ी और एमएसएमई ईकाइयों को 12 हजार 170 करोड़ से अधिक निवेश के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटन के आदेश प्रदान किए।

उज्जैन में पहली बार आए 900 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को सरकार की तरफ से यह भरोसा भी दिलाया गया कि कानून में कुछ बदलाव तो कर दिए हैं। भविष्य में आपको यदि किन्हीं कानूनों को लेकर उद्योग संचालन में कठिनाई आती है तो उन्हें भी सरकार बदलने के लिए तत्पर रहेगी, क्योंकि हमारी सरकार संवदेनशील लेकिन पारदर्शी और जवाबदेही वाली व्यवस्थाओं को पसंद करती हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय कानून न्याय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में मीडिया को चर्चा में जानकारी दी।

मुख्य बिंदु से समझिए ​कॉन्क्लेव कितनी अहम रही

  • प्रदेशभर की 63 इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण-भूमि पूजन हुआ। इनसे 10 हजार करोड़ से अधिक निवेश आया।
  • इन इकाइयों से 17 हजार से अधिक जरूरतमंदों को रोजगार मिलेगा।
  • कॉन्क्लेव में 283 बड़ी और एमएसएमई ईकाइयों को 12 हजार 170 करोड़ से अधिक निवेश के लिए भूमि आवंटन आदेश दिए गए।
  • सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव अडानी समूह की तरफ से 75 हजार करोड़ रुपए का आया।
  • कॉन्क्लेव में यूएसए, यूके, कनाडा, सीजी, जर्मनी, इजराइल, जापान, गेबोन, साउथ कोरिया, सिंगापुर, जाम्बिया और मलेशिया सहित 12 देशों के करीब 4 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए।

मप्र में उज्जैन से पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत

कॉन्क्लेव के समापन के दौरान प्रधानमंत्री श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। सीएम डॉ. यादव व केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रिमोट का बटन दबाकर इसकी शुरुआत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!