विदिशा

ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन कीचड़ भरी सड़क पर ग्रामीणों ने रोपा धान

ग्रामीण बोले- लंबे समय से कर रहे मांग

विदिशा डेस्क :

जिला मुख्यालय के पास में स्थित ग्राम कराखेड़ी में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। सड़क पर गड्डे और कीचड़ होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने धान रोपी।

जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम कराखेड़ी के रहवासी लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या से परेशान हैं। गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे हो रहे हैं। वहां जल भराव होने पर कीचड़ और गंदगी की वजह से स्थानीय रहवासी कई बार निजात पाने के लिए शासन प्रशासन के सामने गुहार लगा चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज ग्रामीणों ने अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोध स्वरूप गांव को जाने बाली सड़क पर कीचड़ में धान रोप कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया तो वह आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके

वीर सिंह दांगी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से हम परेशान हो रहे हैं। प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। यह गांव में जाने वाला मुख्य रास्ता है इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनमें गिरकर लोग घायल तक हो गए। बच्चे विदिशा पढ़ने जाते हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में हालत और ज्यादा खराब हो जाती है।

यहां पर जलभराव और कीचड़ हो जाती है। कभी-कभी निकलने वाले गिर तक जाते हैं जिससे उनके कपड़े पूरे खराब हो जाते हैं। यहां गड्ढों में धान रोककर अपना विरोध जताया है ताकि प्रशासन का ध्यान हमारी ओर जाए और वह इस समस्या से हमें निजात दिला दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!