विदिशा

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण : राममोहन पारासर ने कहा धरती और मानव जीवन की समृद्धि के सशक्त आधार वृक्ष

लटेरी डेस्क :

हरियाली अमावस्या व विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद लटेरी के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। विद्यालय प्रांगण में हुए पौधरोपण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी राममोहन पारासर ने कहाकि धरती और मानव जीवन की समृद्धि के सशक्त आधार वृक्ष ही हैं। आइये, इस मंगल पर्व के पावन अवसर पर पौधे रोपें और अपनी धरती को सुंदर, स्वस्थ और समृद्ध बनाने में योगदान दें। और प्रत्येक शुभ कार्य और बरसात के मौसम में एक पौधा जरूर लगाएं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक आशीष जैन बताया कि विश्वप्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा, अधिकाधिक वृक्षारोपण, जीव जन्तुओं और वनस्पति के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेकर पौधरोपण करें।

पौधरोपण कार्यक्रम के विषय में नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सत्यनारायण चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में वृहद पौधरोपण महाअंकुर अभियान के तहत वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए हम सब लोग कमसे कम एक पौधा रोपित करें और पौधरोपण उपरांत रोपित पौधे के साथ ली गई सेल्फी को वायुदूत एप्प पर अपलोड जरूर करे की अपील करते हैं।पौधरोपण कार्यक्रम में सरस्वती विधा मंदिर स्कूल के प्राचार्य गौरीशंकर तिवारी, संचालन समिति के व्यवस्थापक मुकेश रघुवंशी, कोषाध्यक्ष रघुवीर शर्मा, गौपाल सक्सेना, हिन्दू जागरण मंच से नन्दकिशोर विश्वकर्मा, तनीष जैन, राकेश नामदेव, रवि जैन, आदि सहित विधालय परिवार के आचार्य गण, दीदी, छात्र छात्राएं, नगर विकास प्रस्फुटन समिति, लटेरी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ईकाई, लटेरी व देखो लटेरी सोशल ग्रुप, लटेरी केसदस्य तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!