विदिशा

विदिशा के जाफरखेड़ी में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: 100 मीटर से मिलेगी पास वालों को एंट्री

83 टेबल पर 360 से अधिक कर्मचारियों तैनात

विदिशा डेस्क :

विधान चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर रविवार को आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में होना है। जिसको लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। विधानसभाओं के ईवीएम और डाक मतों की गिनती के लिए 83 टेबल पर 360 से अधिक कर्मचारियों तैनात होंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14-14 गणना टेबल लगाई गई है।

विधानसभा के लिए 275 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड में, बासौदा विधानसभा के 261 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड में, कुरवाई विधानसभा में 296 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड में, सिरोंज विधानसभा के 254 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड में और शमशाबाद विधानसभा में 292 मतदान केंद्रों के लिए 18 राउंड में वोटों की गिनती होगी।

मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगा। एसपी दीपक शुक्ला, एएसपी समीर यादव, सीएसपी राजेश तिवारी ने पुलिसवाले के साथ पूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 100 मीटर की परिधि में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे, जाफरखेड़ी में चारों तरफ की सुरक्षा में तीन सौ से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। आम जनता को 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। जिनके लोगों के एंट्री पास होगा, वही अंदर जा पााएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!