भोपाल डेस्क :
भोपाल में कलियासोत डैम के पास टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। यह सड़क पार करते हुए नजर आया। भोपाल में 2 दिन में तीसरी बार बाघ देखा गया है।
बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया, कलियासोत डैम के 11 शटर के पास टाइगर नजर आया है। रात में यह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कार में बैठे युवक ने वीडियो बना लिया। इस इलाके में कई बाघ है।
दो जगह मूवमेंट देखने को मिल चुका
भोपाल में दो जगह और टाइगर का मूवमेंट देखने को मिल चुका है। केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म के पास टाइगर ने एक गाय का शिकार किया था, जबकि बैरागढ़ चिचली में गाय पर हमला कर दिया। मदरबुल फार्म फारेस्ट एरिया के पास है। आसपास के इलाकों में टाइगर का मूवमेंट रहता है। ऐसे में वे फार्म में भी आ जाते हैं। 7 महीने पहले सूअर का शिकार करते हुए एक बाघिन पहुंच गई थी। इसके अलावा स्ट्रीट डॉग का शिकार करने के लिए एक बाघ 8 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल कूद गया था। पिछले महीने जून में टाइगर फार्म की मार्डन डेयरी के पास पहुंच गया था।