विदिशा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप: पुलिस ने पीएम के जिला अस्पताल पहुंचाया, चलती ट्रेन से गिरने की आशंका
विदिशा डेस्क :
विदिशा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि युवक चलती ट्रेन से गिर गया है।
जानकारी के अनुसार, विदिशा में कलेक्ट्रेट के पीछे की ओर से गुजरने वाली रेल लाइन पर एक 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जब्त करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मिले आयुष्मान कार्ड से उसकी पहचान हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतक की पहचान लक्ष्मीनारायण के रूप में की गई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा जांच करने पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि चलती ट्रेन से गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।