विदिशा

विदिशा में आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर फाड़े: करणी सेना का थिएटर में विरोध प्रदर्शन कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

विदिशा डेस्क :

आदिपुरुष फिल्म का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। फिल्म को लेकर हिंदू संगठन में रोष है। सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने मेघ सिनेमाघर पहुंचकर नारेबाजी की और फिल्म के बैन नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वे बोले- यदि बॉक्स ऑफिस पर दोबारा ऐसी किसी फिल्म को रिलीज किया गया तो फिर दे दना दन करेंगे।

टॉकीज के बाहर लगे आदिपुरुष फिल्म के बैनर-पोस्टर को फाड़ते हुए फिल्म नहीं दिखाए जाने की मांग की। उन्होंने भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान के प्रस्तुतीकरण और भाषा पर आपत्ति जताई। विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार अंकिता यदुवंशी मौके पर पहुंचीं, करणी सेना ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

करणी सेना जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि हमारे इष्टदेव की आपत्तिजनक स्थिति वाली इस फिल्म को न देखेंगे ना किसी को देखने देंगे। वे बोले- अभी आवेदन, निवेदन कर रहे हैं। यदि बॉक्स ऑफिस पर दोबारा ऐसी किसी फिल्म को रिलीज किया गया तो फिर दे दना दन करेंगे। मेघ सिनेमाघर के संचालक देवेश आचार्य का कहना है कि वे पोस्टर खुद हटा लेते। फिल्म के डायलॉग 2 से 3 दिन में बदले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!