विदिशा

आनंदपुर के मुख्य बाजार में लगा 40 मिनट लंबा जाम: पैदल निकलना भी मुश्किल

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर के मुख्य बाजार में कृषि उपज मंडी चालू होने के बाद दोपहर बाद ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चलते मुख्य बाजार में प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है 30 से 40 मिनट तक जाम लगा रहता है।
विदित हो की सोयाबीन की फसल आ गई है जिसके कारण आनंदपुर की मंडी अब तेज चलने लगी है जिससे की आस पास के किसान मंडी करने आनंदपुर आते है जो ट्रैक्टर ट्राली को मेन रोड पर खड़ा कर देते है जिससे आए दिन जाम की स्तिथि बनी रहती है लोगो का बाजार में पैदल निकालना मुश्किल हो जाता है

आज शुक्रवार के दिन तो आनंदपुर में लगभग 40 मिनिट तक लंबा जाम लगा रह है जिसके चलते ग्रामीण जनों को पैदल निकलने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। क्योंकि निकालने के लिए कोई जगह नहीं बची। ट्रैक्टर ट्राली मैन रोड पर खड़े हो जाते है जिससे की अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है

वही आनंदपुर कस्बा के कपड़ा व्यवसाई संतोष शर्मा, अमित सोनी बताया आनंदपुर की यह आज कल की समस्या नहीं है वर्षों से हम तो ऐसा ही देखते आ रहे हैं। आखिर जो बाजार में खरीदा रहते हैं वह भी वहां सड़क पर ही खड़े कर अपनी खरीदारी में व्यस्त हो जाते हैं। और अब मंडी चालू होने पर बाजार ट्रैक्टर ट्राली भी किसान मैन रोड पर खड़ी कर खरीदारी में व्यस्त हो जाते है जो की घंटो तक लोगो की परेशानी का कारण बना रहता है

दुकानदारों का सड़क पर कब्जा

आनंदपुर के मुख्य बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने भी सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया है कहने को तो आनंदपुर के मुख्य बाजार की सड़क 30 फीट चौड़ी है लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों का सामान भी डामर रोड पर ही रख लेते हैं तो फिर कोई भी खरीदार बाजार में जब खरीदारी करने आता है तो वह अपना वाहन कहां खड़ा करें जिसके चलते जाम लगता है और आए दिन लड़ाई झगड़े की नौबत भी बनती है।
जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या से सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने एक बार नहीं अनेकों बार आवेदन ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!