विदिशा

कांदई नदी के पुल पर हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

आनंदपुर डेस्क :

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के समीप कांदई नदी पर बने पुल की एप्रोच दीवारों में दरारें आ गई और साथ ही इसके बीच में जो मुरमा भरा था वह भी सारा का सारा वाह गया पुल के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि इस गंभीर समस्या की ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे।


यह हैं मामला –

20-21 अगस्त की दरमियानी रात जब कांदई नदी का पानी पुल के ऊपर आया तो इस पुल की एप्रोच दीवारें जगह-जगह से दरारें पड़ गई ( चटक गई हैं) और जो इसमें मुर्गा भरा हुआ था वह भी सारा वाह गया अब यहां पर 3-3 फीट के गड्ढे हो गए हैं जिसमें वाहन चालक तो गिर ही रहे हैं और पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।


हो सकता है कोई बड़ा हादसा –

नदी के उस पार सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट का हॉस्पिटल हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं ऐसे में वह भी इस पुल पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं क्योंकि पुल से निकल पाना बहुत ही मुसीबत भरा कार्य सिद्ध हो रहा है साथ ही सैकड़ों की तादात में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लेनदेन के लिए सेंट्रल बैंक के कस्टमर पहुंचते हैं जिन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और यही रूट से आरोन गुना के लिए प्रतिदिन बसें भी जाती हैं जब पुल से बसें निकलती है तो ऐसे बड़े-बड़े गड्ढों में हिचकोले खाती हुई निकलती हैं यदि कहीं धोखे से जरा भी बैलेंस गड़बड़ हो जाए तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस घटना का जिम्मेदार आखिर किसे माना जाएगा क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी तो कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं 22 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अरविंद पाठक ने कहा था कि जल्द से जल्द इस पुल को दिखवाता हूं और जो भी होगा रिपेयरिंग का कार्य करवाता हूं लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी ने सुध नहीं ली।


संस्था ने निजी खर्च से बरवाये गड्डें –

हालांकि जैसे ही नदी का पानी पुल से नीचे उतरा संस्था सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से मुर्मा भी इन गड्ढों में भरवा दिया था जिससे महान निकलने में आसानी हो सके लेकिन लगातार पानी बरसने के कारण वह मुरमा भी बह गया एक नहीं सका और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और अब तो बहुत ही भयंकर कीचड़ भी हो रही है
सीएम हेल्पलाइन पर भी ट्रस्ट के कई कर्मचारी इस पुल की रिपेयरिंग के लिए शिकायत कर चुके हैं और तो और दर्जनों व्यक्ति इस की रिपेयरिंग कार्य जल्द हो इसकी मांग सोशल मीडिया पर भी उठा रहे हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!