
आनंदपुर डेस्क:
आनंदपुर के मुख्य बाजार में एक युवक ने बीजेपी मंडल महामंत्री की बुलेट गाड़ी से अपनी गाड़ी आगे निकाल ली युवक का गाड़ी आगे निकालना इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक की गाड़ी को थाने के सामने रोक कर लात घुसो से पिटाई कर दी।
फरियादी आकाश जाटव ने बताया कि मैं मेहनत मजदूरी का काम करता हूं। घटना 22 मई शाम 6:30 बजे में और मेरा साथी अमर सिंह अहिरवार अपनी मोटरसाइकिल से बाजार से घर आ रहा था तभी महेंद्र सेंगर की दुकान के पास बबलू सेंगर अपनी मोटरसाइकिल से मिला जो मुझे पहले से जानता था मैंने अपनी मोटरसाइकिल आगे निकाली तो बबलू सेंगर इसी बात पर से बुराईमान कर उसकी मोटरसाइकिल मेरी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर मेरा रास्ता रोक दिया और मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया कर बोला कि चमरा तूने मेरी मोटरसाइकिल बराबरी पर क्यों लेकर आया। मैंने गाली देने से मना किया तो बबलू सेंगर मेरे साथ लात घुसो और थप्पड़ों से मेरी मारपीट करने लगा जिससे मुझे पेट और सिर में मूंदी चोट आई है। मेरा अमर सिंह ने भी बीच बचाव किया। तो बबलू सेंगर बोल रहा था कि दोबारा इधर दिखा तो जान से खत्म कर दूंगा मेरे मेरे पिताजी काम से बाहर गए हुए थे उनके आने पर घटना की सारी बात बताई उसके बाद में थाने आकर रिपोर्ट लिखवाया हूं।
पुलिस थाना आनंदपुर के प्रधान आरक्षक दयाराम ने बताया कि आकाश जाटव की रिपोर्ट पर थाने में एससी/एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं के साथ बबलू सेंगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।