सरपंच ने बिना काम किए पंचायत के खाते में जमा राशि निकालने के दिखाई दादागिरी: सचिव को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा
न्यूज़ डेस्क :
सारंगपुर जनपद की ग्राम पंचायत पड़ाना में पंचायत के खाते में मौजूद राशि को निकलने की बात पर पंचायत के सरपंच द्वारा सचिव को कमरे में बंद कर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। मामले में सचिव की शिकायत पर सरपंच गोकुलप्रसाद दुगारिया पर मारपीट, अभद्रता सहित शासकीय कार्य में बाधा के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस और जिला पंचायत से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को पड़ाना पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर के बाद पंचायत सचिव पीरूलाल कटारिया ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर प्राप्त आवेदनों की गूगल शीट बना रहे थे तभी पंचायत के सरपंच गोकुलप्रसाद दुगारिया मौके पर पहुंचे।
उन्हाेंने सचिव से पंचायत के खाते में जमा 38 लाख रुपए निकालने का दबाव बनाया। सचिव ने बिना निर्माण के यह राशि निकालने में असमर्थता जताई तो सरपंच ने वहां रखे पंचायत के कागजात फाड़ दिए। सचिव को कमरे में बंद किया और डंडे से पिटाई कर दी।