कबाड़ा बीनने वाले ने 6 साल की बच्ची के साथ रेप: आरोपी फरार, मासूम बच्ची पिता को खाना देने जा रही थी
न्यूज़ डेस्क :
दतिया में बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चिरुला थाना अंतर्गत गांव लरायटा में इस बार 6 वर्षीय बच्ची को कबाड़ बीनने बाले ने अपनी हवस का शिकार बना दिया। तच्ची अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर जा रही थी। इससे पहले पांच फरवरी को जिले के सेवढ़ा कस्बा के गांव देभई में एक पांच साल की बच्ची के साथ ट्रेक ड्राइवर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लरायटा गांव का है। यहां के एक 6 वर्षीय बच्ची मंगलवार सुबह करीब दस बजे खेत पर काम कर रहे अपने पिता और दादी को खाना देने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते मे सेवढ़ा चुंगी निविसी आरोपी भगवानदास आदिवासी ने उसे पकड़ लिया और अपनी हवस का शिकार बना लिया। बच्ची के शोर करने पर खेत पर काम कर रहा पिता दौड़कर पहुँचा।जन्हें देख आरोपी मोके से भाग निकला। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी की सालों से क्षेत्र में आ रहा है,जो रास्ते और घूरो से कबाड़ बीनता है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची चिरुला पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर चिरुला थाना प्रभारी ने वैभव गुप्ता ने बताया कि, आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।